सप्ताह भर से गायब युवती पहुँची थाना कोर्ट में पेसी के बाद परिजनों को सौंपा - Newslollipop

सप्ताह भर से गायब युवती पहुँची थाना कोर्ट में पेसी के बाद परिजनों को सौंपा

7b1943e4-1c32-412f-82a5-52ff0a349585

CHANDAN MISHRA.

शेरघाटी।हफ्ता भर से शेरघाटी शहर से गायब नाबालिग लड़की मंगलवार को अचानक थाने पहुंची. इसके बाद पुलिस ने उसका कोर्ट में बयान दर्ज करवाया. सब इंस्पेक्टर इमरान ने बताया कि लड़की ने न्यायालय को बताया कि वह स्वेच्छा से अपने घर से चली गई थी. अपने घर के लोगों से नाराज होकर वह चली गई थी, उसे किसी ने नहीं भगाया था. वह गया में रह रही थी.

इधर पुलिस ने न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद कोर्ट के आदेश पर लड़की को उसके घर भेज दिया है. बता दें कि नाबालिक के गायब हो जाने के बाद परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद लड़की के बरामद की के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी.