सदर एसडीओ ने आरटीपीएस काउंटर का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप ll - Newslollipop

सदर एसडीओ ने आरटीपीएस काउंटर का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप ll

38b2ff3d-9543-444f-9d99-7e7059dc6c04

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। सासाराम सदर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने सोमवार को अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चेनारी, शिवसागर एवं सासाराम स्थित अंचल कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। अंचल कार्यालय पर सदर एसडीओ के अचानक पहुंचने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। जहां उन्होंने अंचल कार्यालय पर लेट से पहुंचे अधिकारी एवं कर्मियों को फटकार लगाई। इस दौरान एसडीएम ने तीनों प्रखंड में लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत संचालित आरटीपीएस काउंटर पर पेंशन से संबंधित आवेदन, रजिस्टर, एलपीसी, जाति, निवास, आय, राशन कार्ड के संबंधित रजिस्टर और आवेदनों की जांच की तथा आरटीपीएस काउंटर को बिचौलियों के प्रभाव से मुक्त करने के लिए उपस्थित आवेदकों से जानकारी साझा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। जांच के पश्चात सदर एसडीओ ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से दाखिल खारिज व म्यूटेशन आदि से संबंधित आवेदनों के बारे में भी अद्यतन जानकारी ली तथा आरटीपीएस केंद्र के कर्मियों को फटकार लगाते हुए बेहतर सेवा प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। साफ शब्दों में उन्होंने कहा कि आरटीपीएस काउंटर पर किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित कार्यपालक सहायकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी तरह की शिथिलता को गंभीरता से लिया जाएगा।

You may have missed