सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में 4 घंटे तक बंद रहा ऑक्सीजन, मची अफरातफरी - Newslollipop

सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में 4 घंटे तक बंद रहा ऑक्सीजन, मची अफरातफरी

WhatsApp Image 2024-12-27 at 6.03.59 PM

DIWAKAR TIWARY.

सदर अस्पताल के डॉक्टर पर मरीज के परिजनों का बड़ा आरोप, ऑक्सीजन की कमी बताकर डॉक्टर ने मरीज को बाहर ले जाने को कहा

सासाराम। सदर अस्पताल सासाराम के एसएनसीयू वार्ड से एक बड़ा मामला सामने आया है जहां एसएनसीयू वार्ड में भर्ती नवजात बच्चों के परिजनों ने एक डॉक्टर पर ऑक्सीजन की कमी बताकर बच्चों को बाहर भर्ती कराने का बड़ा आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि उनके द्वारा बीते गुरुवार को अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में बच्चे को भर्ती कराया गया था, लेकिन शुक्रवार को अचानक एसएनसीयू वार्ड का ऑक्सीजन बंद कर दिया गया और वहां मौजूद एक डॉक्टर द्वारा बच्चों के परिजनों से सभी बच्चों को बाहर भर्ती करने के लिए कहा जाने लगा। जिससे वहां मौजूद बच्चों के परिजन सकते में आ गए। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद कुछ परिजनों ने इसकी सूचना जिले के आला अधिकारियों को दे दी। जिसके बाद तत्काल हरकत में आई जिला प्रशासन की एक टीम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। सदर अस्पताल पहुंचे सदर अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जनार्दन तिवारी ने एसएनसीयू में भर्ती बच्चों के परिजनों से मुलाकात की तथा पूरे मामले की जानकारी लेते हुए वहां तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से भी पूछताछ की।ऑक्सीजन की कमी की सूचना पर नाराज हुए परिजनसदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में अचानक ऑक्सीजन बंद होने की सूचना पर वहां भर्ती बच्चों के परिजन नाराज हो गए। परिजनों के अनुसार वहां मौजूद एक डॉक्टर द्वारा बच्चों को अन्य अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही जा रही थी जिससे वार्ड में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया और लोगों की काफी भीड़ भी इकट्ठा हो गई।

ऑक्सीजन पाइप में लीकेज का मामला आया सामने

वहीं घटना की सूचना पाकर सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में निरीक्षण करने पहुंचे डीएस डॉक्टर बीके पुष्कर ने कहा कि एसएनसीयू वार्ड के ऑक्सीजन पाइप में कुछ लीकेज की बात सामने आई है जिसको टेक्नीशियन द्वारा तत्काल ठीक कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आक्सीजन पाइप में लीकेज के कारण ऑक्सीजन सप्लाई को कुछ देर के लिए बंद कर दिया गया था, जिसके कारण मामले को बेवजह तुल दे दिया गया।

लगभग 4 घंटे तक बंद रहा ऑक्सीजन

सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में शुक्रवार को लगभग 4 घंटे ऑक्सीजन बंद रहा। ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से मरीज समेत उनके परिजनों में अफरातफरी मच गई तथा लोग आक्रोशित होने लगे। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचे जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन की टीम ने किसी तरह लोगों को समझा बूझाकर शांत कराया तथा ऑक्सीजन सप्लाई चालू करने की दिशा में कार्य शुरू किए गए।