सड़क से 10 मीटर की दूरी पर महिला का सर कटा शव हुआ बरामद - Newslollipop

सड़क से 10 मीटर की दूरी पर महिला का सर कटा शव हुआ बरामद

WhatsApp Image 2024-07-02 at 6.40.53 PM

मनोज कुमार ।

बिहार के गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेटूआ जेठियन मुख्य मार्ग पर ऐर और पुरैनी गांव के बधार में मुख्य सड़क से सटे एक आहर के पास एक महिला का सर कटा शव बरामद किया गया है।घटना सोमवार की सुबह ग्रामीणों को पता चली।जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।शुरू में घटना स्थल गहलौर थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली।लेकिन गहलौर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थल कर मुआयना कर वापस लौट गई और घटना स्थल को अतरी थाना क्षेत्र का बता दिया।जिसके बाद मौके पर पहुंची अतरी पुलिस ने मामले की छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा।

जानकारी देते हुए डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया की महिला का सर कटा हुआ है।महिला पीले रंग की साड़ी और पीले रंग के ब्लाउज में थी।शव की पहचान नहीं हो पाए।भारतीय नया संहिता के तहत केस दर्ज होने वाला यह नीमचक बथानी अनुमंडल इलाके का पहला मामला है।उन्होंने बताया की पहले डॉग स्क्वायड बुला कर घटना स्थल की जांच कराई गई।साथ ही एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल से नमूना इक्कठा किया है।शव की पहचान के लिए आसपास के थानों में फोटो भेजा गया है साथ ही पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रयास कर रही है।उन्होंने बताया की जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।