सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान - Newslollipop

सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान

WhatsApp Image 2024-06-19 at 6.21.39 PM

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। जिले में सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर जिला परिवहन विभाग की ओर से बुधवार को शहर के पुरानी जीटी रोड पर सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के विभिन्न जगहों पर सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों से बड़े पैमाने पर जुर्माना वसूला गया तथा कई वाहन चालकों को कड़ी फटकार भी लगाई गई। जांच अभियान के संदर्भ में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने बताया कि जिले में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए परिवहन विभाग की ओर से लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

जिससे लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। उन्होंने बताया कि शहर के कचहरी मोड़, पोस्ट ऑफिस चौराहा एवं जिला समाहरणालय के समक्ष जांच के दौरान दर्जनों दुपहिया व चारपहिया वाहनों को पकड़कर उनके कागजात आदि की जांच कराई गई। वहीं बिना हेलमेट, प्रदुषण, फीटनेस, अधुरे कागजात, सीटबेल्ट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से कुल एक लाख 19 हजार रुपए जुर्माना राशि वसूल किया गया है। डीटीओ ने कहा कि यातायात नियमों का सख्ती से अनुपालन कराने एवं सड़क जाम की स्थिति को देखते हुए आगे भी यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। वाहन जांच के दौरान प्रशिक्षु एमभीआई, एएसआई सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।