सड़क दुर्घटना में घायल मां - बेटे को समाजसेवी बमेंद्र ने पहुंचाया अस्पताल - Newslollipop

सड़क दुर्घटना में घायल मां – बेटे को समाजसेवी बमेंद्र ने पहुंचाया अस्पताल

WhatsApp Image 2025-06-12 at 7.47.05 PM

-घायलों को अस्पताल पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है: बमेंद्र .
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )-राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर क्षत्रिय नगर के समीप बुधवार की रात्रि 9 बजे ट्रक की चपेट में आकर बाईक सवार मां बेटा घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।तभी पथ प्रदर्शक स्वयं सेवी संस्था के सचिव समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह वहां पहुंचे और बिना देर किए घायल दोनों मां बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाएं जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेटे की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। शुभम को सिर में काफी गहरा चोट लगी थी।बेहतर इलाज के लिए परिजन शुभम को ट्रामा सेंटर वाराणसी ले गए।घायलों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरथौली निवासी उदय सिंह के पुत्र शुभम सिंह और उनकी पत्नी देवंती देवी के रूप में की गई है। समाजसेवक बमेंद्र ने बताया कि दोनों मां बेटे शहर से अपने घर जा रहे थे। तभी किसी ट्रक की चपेट में आ गए।

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात यह है कि घटनास्थल पर भीड़ देखकर एक पुलिस की बोलेरो गाड़ी रुकी और उसमें से जवान भी उतरे। सभी ने हादसे को देखा लेकिन कोई मदद नहीं की और चलते बने। उन्होंने कहा कि पुलिस के इस रवैए को लेकर लोगों में आक्रोश देखा गया। बमेंद्र ने कहा कि सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाना हम सबों की जिम्मेदारी एवं मानव धर्म है।एक तरफ जहां सरकार द्वारा घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर पुरस्कृत किया जाता है वहीं दूसरी तरफ सड़क पर पड़े घायलों को देख पुलिस का न रुकना काफी निंदनीय है।