संडा पंचायत के सहवारा ग्राम में पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान - Newslollipop

संडा पंचायत के सहवारा ग्राम में पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान

IMG-20250715-WA0114

संडा पंचायत के सहवारा ग्राम में पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान.

-जलापूर्ति टंकी क्षतिग्रस्त होने से पेयजल संकट गहराया.

-स्थानीय लोगों ने प्रखंड प्रशासन से अभिलंब जलापूर्ति बहाल करने की किया मांग. शीघ्र कार्रवाई नहीं किए जाने पर जन आंदोलन करने की दिया चेतावनी.

विश्वनाथ आनंद

टिकारी( बिहार)- गया जी जिला के टिकारी प्रखंड अंतर्गत संडा पंचायत के सहवारा ग्राम में जल संकट गंभीर रूप धारण कर चुका है। विगत एक वर्ष से गांव की एकमात्र जलापूर्ति टंकी क्षतिग्रस्त अवस्था में है, वहीं जल मोटर बार-बार जल जाने के कारण जल आपूर्ति लगातार बाधित होती रही है। पिछले दस दिनों से गांव में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है। ग्रामीणों को पेयजल के लिए अब पास के गांवों से पानी लाना पड़ रहा है। इस उमस भरी गर्मी में महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है

गांव के पशुओं की स्थिति भी अत्यंत चिंताजनक हो गई है। पीने के पानी के अभाव में मवेशियों के बीमार पड़ने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बृजमोहन शर्मा ने जिला पदाधिकारी को दूरभाष पर गांव की जल संकट समस्या से अवगत कराया। कई बार उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।

स्थानीय अरुण शर्मा, श्रीकांत शर्मा, कृष्ण वल्लभ शर्मा सहित अनेकों ग्रामीणों ने पंचायत और प्रखंड प्रशासन से अविलंब पहल कर फूटी टंकी की मरम्मत तथा नई मोटर की व्यवस्था कर जलापूर्ति बहाल करने की मांग की है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो जन-आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।