शेरघाटी में बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मनाया गया 118 वां स्थापना दिवस।

शेरघाटी। शहर के गोला बाजार स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा का मनाया गया 118 वां स्थापना दिवस उक्त दौरान बैंक में मौजूद ग्राहकों एवं बैंक के मैनेजर व अन्य कर्मियों ने संयुक्त रूप से मिलकर केक काटा कार्यक्रम की शुरुआत में बैंक के संस्थापक सयाजी राव गायकवाड के तस्वीर पर फूल माला चढ़ाते हुए उन्हें याद किया गया एवं दीप प्रज्वलित कर कार्य का शुरूआत किया इस संबंध में जानकारी देते हुए शेरघाटी शाखा प्रबंधक के धनेश प्रसाद ने बताया कि इस बैंक का शुभारंभ 1908 ईस्वी में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के स्थापना किया गया था जो कि आज यह बैंक भारत के दूसरे सबसे बड़ा और भरोसेमंद बैंक है,
यह बैंक सभी प्रकार के वित्तीय निवेश एवं बीमा आदि को सेवा का प्रदान करती है उन्होंने कहा कि आज के दिन हमारे बैंक के विशेष तौर पर स्थापना दिवस बनाया जाता गई,
उन्होंने कहा कि हमारे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई इसके शाखाएं हैं बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक ऐसा बैंक है जो यह भारत का इंटरनेशनल बैंक के नाम से जाना जाता है,
यह बैंक लगातार 3 वर्षों से अपने कार्य क्षेत्र में प्रथम स्थान पर रहती है।
इस मौके पर शाखा प्रबंधक की ओर से सभी ग्रहको को धन्यवाद भी दिया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान मैनेजर तपन कुमार, मोंटी कुमार, रंजीत कुमार, सोनू कुमार विनय कुमार, अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार के अलावे ग्राहक नारायण अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,मनोज कुमार समेत कई लोगों उपस्थित थे।