शेरघाटी ने अनुसचिविय संघ ने आठ सूत्री मांगों को लेकर लगाया काला पट्टी।

शेरघाटी।बिहार अनुसचिविय कर्मचारी संघ के बैनर तले शेरघाटी प्रखंड कार्यालय में बुधवार को 8 सूत्री मांग को लेकर समान प्रशासन विभाग के तहत प्रधान सहायक लिपिको ने अपने हाथ में काला पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ जताया विरोध उक्त दौरान जानकारी करते हुए सहायक सादाब हसन ने बताया कि हमसब लोगों का मांग है, ट्रांसफर राज्य स्तरीय नही करे जिला वार रखे।
और वेतन वृद्धि हो इसके साथ-साथ पे स्केल भी बढ़ाया जाए,
इसी आठ उद्देश्य के साथ बिहार अनुसचिविय कर्मचारी संघ के लोगो ने नाराजगी जताते हुए काला पट्टी बांधकर विरोध जता रहे है।
उक्त दौरान मौजूद विजय दास, चंद्रशेखर चंद्र वर्मा राजीव रंजन, विकास कुमार, पिंटू कुमार, प्रेमचंद कुमार समेत कई लोग शामिल थे।