शेरघाटी के नए सीओ धर्मदेव चौधरी ने किया पदभार ग्रहण - Newslollipop

शेरघाटी के नए सीओ धर्मदेव चौधरी ने किया पदभार ग्रहण

6ad135f3-03c0-45e4-a002-bb14e315e19a

चंदन कुमार मिश्रा।
शेरघाटी।अंचलाधिकारी धर्मदेव चौधरी ने शुक्रवार को किया पदभार ग्रहण मालूम हो कि इसके पूर्व में पूर्णिया जिले में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के रूप में तैनात थे।इसके बाद नए पोस्टिंग के बाद शेरघाटी के नए के रूप में पदभार ग्रहण किया है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मिलने वाले हर आदेश को ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का प्रयास करूंगा और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करूंगा।उन्होंने यह भी बताया कि इसके पूर्व डुमरिया प्रखंड में भी मैं पदस्थापित रह चुका हूं।

You may have missed