शेरघाटी के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में ट्रेनिंग में आये शिक्षकों को पनीर के जगह मिलावटी चिकन परोसा गया।

IMG-20250902-WA0046

 

शेरघाटी। शहर के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में सोमवार की रात बड़ा बबाल हो गया, जब ट्रेनिंग के लिए आए शिक्षकों को भोजन में परोसी गई थाली को लेकर आक्रोश फूट पड़ा। दरअसल, पांच दिवसीय प्रधान शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से हुई है, जिसमें शेरघाटी सहित बाराचट्टी, डुमरिया और अन्य प्रखंडों से शिक्षक पहुंचे हैं। प्रशिक्षण के पहले ही दिन भोजन में गंभीर गड़बड़ी सामने आई।

शिक्षकों का आरोप है कि वेजिटेरियन थाली में नॉनवेज परोसा गया। जहां उन्हें पनीर की सब्जी दी जानी थी उंसी पनीर में नॉनवेज मिलाया गया जिससे आधा दर्जन शिक्षकाओ को तबियत बिगड़ गया।

जानकारी के मोताबिक पूजा पाठ करने वाली महिलाएं थी जो कभी खाती भी नही है,

लेकिन वेज के थाली में चिकेन परोसा गया। इस घटना को लेकर शिक्षकों ने गहरी नाराजगी जाहिर की और कहा कि यह सब साजिशन किया गया है। उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था और खानपान पर सवाल उठाते हुए इसे भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला बताया।

जानकारी के मुताबिक, भोजन परोसे जाने के बाद जब शिक्षकों ने चिकेन की पहचान की तो हड़कंप मच गया। कई शिक्षक मौके पर ही विरोध करने लगे और प्रबंधन को आड़े हाथों लिया। शिक्षकों का कहना था कि पूर्व में भी इस ट्रेनिंग कॉलेज में भोजन को लेकर बबाल हो चुका है, लेकिन इस बार तो हद ही कर दी गई।

मौके पर पहुंचे शेरघाटी थाना के पुलिस पदाधिकारी ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित शिक्षक किसी भी कीमत पर लापरवाही मानने को तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि शुद्ध शाकाहारी खाने वालों को नॉनवेज परोसना न केवल लापरवाही है बल्कि धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ भी है।

शिक्षकों ने इस घटना की जांच कर जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल कॉलेज प्रशासन मामले की लीपापोती में जुटा है, वहीं नाराज शिक्षकों का कहना है कि अगर सुधार नहीं हुआ तो वे प्रशिक्षण का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।

हालाँकि इस मामले में प्राचार्य हेमा कुमारी से बातचीत के लिए संबंध स्थापित किया गया लेकिन फोन तक रिसीव नही की जानकारी के मोताबिक खाना बनाने वाला का संरक्षण विद्यालय के प्रधानाध्यापक का मिला हुआ है।

खाना दिखती शिक्षिका