शुभ्रा त्रिपाठी ने सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाते हुए कर रही बच्चों में स्टेशनरी का वितरण - Newslollipop

शुभ्रा त्रिपाठी ने सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाते हुए कर रही बच्चों में स्टेशनरी का वितरण

WhatsApp Image 2024-10-01 at 10.52.06 AM

विशाल वैभव ।

बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह शुभ लाभ मसाला कंपनी की प्रबंध निर्देशिका शुभ्रा त्रिपाठी ने सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाते हुए कर रही बच्चों में स्टेशनरी का वितरण

दरसल मोतिहारी के गोविंदगंज विधानसभा के नागदाहा में पीएम मोदी के जन्मदिन पर चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा में स्वच्छता अभियान चलाते हुए खुद झाड़ू हाथों में ले सफाई में लग गई तो वही मैडम त्रिपाठी बच्चों के बीच पहुंचकर उनके जरूरत के समान जैसे पढ़ाई से संबंधित स्टेशनरी वितरण करते हुए नजर आईसाथ ही मैडम त्रिपाठी ने पीएम मोदी के द्वारा किए गए कार्यो का भी जन ज़न के बीच उल्लेख करते हुए नजर आई और सभी ग्रामीण महिलाएं पीएम मोदी के कार्यो को सुनते हुए सदस्य भी भाजपा का बन रही है क्योंकि मैडम त्रिपाठी इन दिनों सदस्यता अभियान के दौरान बीजेपी से अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाकर बीजेपी को गोविंदगंज विधानसभा में मजबूत कर रही हैं इस मौके पर मैडम त्रिपाठी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट का भी घोर निंदा किया और कहा उनलोगों की मानसिकता ही यही है न्यूज मंच के लिए मोतिहारी से रजनीश कुमार के साथ विशाल वैभव की विशेष रिपोर्ट