शिक्षा व्यवस्था को और मज़बूत बनाने की दिशा में सरकार का सराहनीय कदम-आर्यन सिंह पटेल.

विश्वनाथ आनंद
गया जी (बिहार)- गया जिला जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिला सचिव आर्यन सिंह पटेल उर्फ आर्यन कुमार राव ने राज्य सरकार द्वारा सभी 38 जिलों में मॉडल स्कूल खोलने की योजना का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा व्यवस्था लगातार सशक्त हो रही है। मॉडल स्कूल बनने से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी और प्रदेश के बच्चों का भविष्य और उज्ज्वल बनेगा। आर्यन सिंह पटेल ने कहा कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है और बिहार सरकार की यह योजना राज्य को नई दिशा और नई ऊँचाई देगी। श्री पटेल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा विभाग की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जनता दल (यू) की सरकार हमेशा गरीब, किसान और छात्र वर्ग के उत्थान के लिए काम करती रही है। यह योजना उसी प्रतिबद्धता का परिणाम है।उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे इस पहल का स्वागत करें और बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करें