शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक किया यौन शोषण, 6 लाख रुपये भी ऐठा

WhatsApp Image 2025-07-04 at 1.44.42 PM

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज ।रोहतास जिला के बिक्रमगंज शहर की एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक शारीरिक संबंध बनाने और 6 लाख 28 हाजर रुपये ऐंठने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराई है। युवती का आरोप है कि वह एक फाइनेंस कंपनी में काम करती थी। वहां उसकी दोस्ती एक चेनारी थाना क्षेत्र के हरिगेन कुमार नाम के युवक से हो गई।

युवक ने सासाराम में घर बनाने के लिए उक्त युवती से 6 लाख रुपए का लोन निकलवा कर और उसके सोने चांदी के आभूषण 28 हजार में गिरवी रखवाकर ले लिया। इसी बीच युवक ने 15 मार्च को दूसरी लड़की से शादी कर लिया। जब इसने अपने रुपये मांगी तो वह युवती और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने लगा। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed