शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य शिवचन सिंह के निधन पर अपूरणीय क्षति - राजू वर्णवाल - Newslollipop

शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य शिवचन सिंह के निधन पर अपूरणीय क्षति – राजू वर्णवाल

a7a01af8-15e0-45dd-9cfd-08329b5cf4b5

धीरज गुप्ता,

गया।सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता शिवबचन सिंह के निधन होने पर अपनी गहरी शोक संवेदना प्रगट करते हुए गया जिला जनता दल यू गया महानगर के जिलाध्यक्ष राजू वर्णवाल ने कहा कि शिवबचन सिंह गया जिले के जाने-माने समाजसेवी के साथ-साथ सिविल कोर्ट गया के वरिष्ठ अधिवक्ता, जिला शांति समिति के वरिष्ठ सदस्य, साहित्यकार, शिक्षा प्रेमी,खेलप्रेमी, भी थे।
उनके निधन से गया गया जिला सहित बिहार को अपूरणीय क्षति हुई है।उल्लेखनीय है कि शिवबचन बाबू मगध प्रमंडलीय होमगार्ड के पदों पर रहकर होमगार्ड के मगध प्रमंडल में मजबूती प्रदान करने और उन्हें इसके विस्तारीकरण में पूरे निष्ठा और समर्पित होकर जो योगादान अवैतनिक रूप से देते हुए जिला प्रशासन और सरकार को सहयोग किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है। विशेष रुप से होमगार्ड जवानों के लिए वह प्रेरणा स्रोत रहे हैं।इस सांत्वना में लालजी प्रसाद गुप्ता, नीरज वर्मा,मनोज चंद्रवंशी एव कलेंद्र कुमार अधिवक्ता,नीरज वर्मा, राजीव कुमार सेठ, गोपाल प्रसाद, महेंद्र वर्नवाल, अमरनाथ धोकरी, रामलखन स्वर्णकार, समेत गया शहर के प्रबुद्ध लोगों ने भी उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है