शहीद ए आजम भगत सिंह सामाजिक विकास संस्थान ने अरविंदो मिशन स्कूल दाउदनगर में मनाया भगत सिंह की जयंती समारोह- सत्येंद्र कुमार - Newslollipop

शहीद ए आजम भगत सिंह सामाजिक विकास संस्थान ने अरविंदो मिशन स्कूल दाउदनगर में मनाया भगत सिंह की जयंती समारोह- सत्येंद्र कुमार

WhatsApp Image 2024-09-28 at 6.45.28 PM

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार):- शहीद-ए-आजम भगत सिंह सामाजिक विकास संस्थान के तत्वावधान में अरविंदो मिशन स्कूल दाउदनगर के प्रांगण में संस्थान के सदस्यों,स्थानीय गणमान्य नागरिकों,विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भगत सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जयंती मनाया. वहीं उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित शहीद भगत सिंह ‘स्मृति-सभा’ को संबोधित करते हुए संस्थान के सचिव- सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि शहीद भगत सिंह ‘शहीद-ए-आजम’ इसलिए कहे गए क्योंकि उन्होंने सुनियोजित ढंग से अपनी कुर्बानी देकर न सिर्फ ब्रिटिश साम्राज्यवाद के न्याय व्यवस्था के पाखंड को नंगा कर दिया था बल्कि उन्होंने ब्रिटिश साम्राज्यवाद से अपनी शहादत की भारी कीमत वसूल करते हुए वर्ष-1931 में ही यह सुनिश्चित कर दिया था कि अब अंग्रेज लंबे समय तक इस देश को गुलाम बनाकर नहीं रख सकते ! इसी तरह सभा को संबोधित करते हुए संस्थान के अध्यक्ष- कृष्ण प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि आज देश के अन्दर सांप्रदायिक,जातीय,भाषाई एवं क्षेत्रवादी अस्मिताओं के खिलाफ संघर्ष करना ही शहीद-ए-आजम भगत सिंह एवं उनके साथियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ; क्योंकि इन्हीं अस्मिताओं की लड़ाई में आज हमारा देश बर्बाद हो रहा है l

उन्होंने कहा कि इन्हीं अस्मिता-जनित बुराइयों के खिलाफ संघर्ष करते हुए शहीद-ए-आज़म ने अपनी कुर्बानी दी थी । इस श्रद्धांजलि सह स्मृति सभा को संबोधित करते हुए संस्थान के कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि आज स्वतंत्र भारत में विभिन्न स्तर की सरकारें भले हीं भगत सिंह की उपेक्षा करें लेकिन हम संस्थान के लोग इनके विचारों को जन जन तक,विशेष कर सभी युवाओं तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं । इसके लिए बहुत जल्द हीं संस्थान पुस्तकालय खुलेगा तथा भविष्य में भगत सिंह से संबंधित लेखन एवं वाचन को प्रोत्साहित करेगा । इन सब के अलावा इस सभा को दाऊदनगर के पूर्व चेयरमैन-धर्मेन्द्र कुमार दबगर,महिला नेत्री- मीना सिंह,अरविंदो मिशन स्कूल की शिक्षिका- सिंपी कुमारी,भाकपा(माले) के नगर सचिव- बिरजू चौधरी, गोह कॉलेज के गणित के विभागाध्यक्ष- राजकमल कुमार सिंह, शिक्षक प्रह्लाद प्रसाद,संस्थान के उपाध्यक्ष- अवधेश कुमार,संस्थान के कोषाध्यक्ष- संजय कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता- महेंद्र राम, शिक्षक संघ(गोप गुट)’मूल’ के जिला सचिव- अवधेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य- राजाराम सिंह,सुरेन्द्र सिंह, विद्यार्थी- विवेक चन्द्र सैनी,सामाजिक कार्यकर्ता रामसकल महतो,शिक्षक बिनोद भगत,नजराना खातून,सोनू कुमार,इत्यादि वक्ताओं ने भी संबोधित किया lअन्त में इस सभा ने सर्वसम्मति से एक सात-सूत्री प्रस्ताव भी पारित किया जिसमें- दाऊदनगर नसरीगंज पुल का नामकरण “शहीद भगत सिंह सेतु” करने/शहीद-ए-आज़म भगत सिंह सहित तीनों शहीदों के शहादत-दिवस 23 मार्च के दिन सरकार द्वारा सार्वजनिक-छुट्टी घोषित करने/संसद एवं देश के सभी विधान सभाओं में भगत सिंह सहित राजगुरु एवं सुखदेव की तस्वीर लगाने/ संसद भवन के समक्ष तीनों शहीदों की मूर्ति लगाने/भगत सिंह के द्वारा रचित सभी दस्तावेजों को प्रकाशित कर देश के सभी पुस्तकालयों में मुफ्त में उपलब्ध कराने/ देश के सभी राज्यों की राजधानियों के प्रमुख चौराहे पर भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा लगाने तथा स्कूल-कॉलेजों की पाठ्य-पुस्तकों में भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव की जीवनी को शामिल करने की मांग केन्द्र-सरकार सहित सभी राज्यों की सरकारों से की गई । इस सभा ने इसके साथ ही एक अन्य संकल्प प्रस्ताव भी पारित किया जिसमें उक्त सभी मांगों को मानने के लिए सरकार को बाध्य करने हेतु भगत सिंह के विचारों को मानने वाले सभी संगठनों का एक संयुक्त मंच बनाने तथा मंच के नेतृत्व में धारावाहिक आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया । इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी तथा संचालन संस्थान के सचिव सत्येन्द्र कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र सिंह ने किया lइसके पूर्व कार्यक्रम की शुरआत में संस्थान के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी के नेतृत्व में उपस्थित गणमान्य लोगों,स्थानीय शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों ने तीनों शहीद भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए तथा इनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा । अन्त में इन्कलाब जिंदाबाद/ शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव अमर रहें/,साम्राज्यवाद पूंजीवाद मुर्दाबाद/समाजवाद जिंदाबाद/इत्यादि गगन-भेदी नारों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।