शनिवार की संध्या बेला में प्रदेश के जाने-माने शिक्षक डॉ मोतिउर रहमान उर्फ रहमान ने केसपा गांव का भ्रमण कर मां तारा देवी के मंदिर में किया पूजा अर्चना - Newslollipop

शनिवार की संध्या बेला में प्रदेश के जाने-माने शिक्षक डॉ मोतिउर रहमान उर्फ रहमान ने केसपा गांव का भ्रमण कर मां तारा देवी के मंदिर में किया पूजा अर्चना

WhatsApp Image 2024-11-17 at 7.58.23 PM

विश्वनाथ आनंद।
टिकारी (बिहार)- गया जिला के टिकरी अनुमंडल अंतर्गत केसपा ग्राम में शनिवार की संध्या बेला में प्रदेश के जाने-माने शिक्षक डॉ मोतिउर रहमान ऊर्फ रहमान ने केसपा गांव का भ्रमण कियाl सर्वप्रथम उन्होंने माँ तारा देवी मंदिर में पूजा अर्चना किया एवं माता का आर्शीवाद प्राप्त किया l ग्रामीण शिक्षाविद प्रो अरुण शर्मा ने उन्हें गांव की प्राचीनता से अवगत कराया एवं पत्थर से बनी हुई कमल का फूल, भगवान गौतम बुद्ध एवं गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु का दर्शन किया ।

वे भगवान विष्णु की प्रतिमा को देखकर अचंभित रह गाए l उन्होंने कहा कि वे भगवान विष्णु की इस दुर्लभ रूप का कभी दर्शन नहीं किया था l उन्होंने कहा कि केसपा एक प्राचीन गांव है, एवं इस गांव को पर्यटन स्थल से जोड़ा जाना चाहिएl ग्रामीण हिमांशु शेखर ने कहा है कि केसपा गांव में पर्यटन की असीम संभावना है l पर्यटन के विकास से आर्थिक समृद्धि के द्वार खुलते हैं, एवं रोजगार के नए अवसर सृजित होते हैं l सरकार को ग्रामीण पर्यटन के विकास पर ध्यान देना चाहिए l