वीर सावरकर फिल्म को बिहार में बैन करने की हुई मांग

97e3a136-e0f6-48e8-bbe4-0889c6f555e2

एस के राजीव ।

विनायक दामोदर सावरकर के जीवन पर बनी फिल्म स्वातंत्रय वीर सावरकर के रिलीज होने से पहले ही बिहार में बवेला मचना शुरु हो गया है और इसे लेकर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य पासवान ने सीएम नीतीश को पत्र लिखकर इस फिल्म पर बिहार में बैन लगाने की मांग की है। सीएम नीतीश को लिखे पत्र में आदित्य ने कहा है कि इस फिल्म के रिलीज होने से बिहार में सांप्रदायिक माहौल बिगङ सकता है और युवाओं के बीच एक गलत मैसेज जा सकता है लिहाजा सरकार इस फिल्म पर बिहार में बैन लगाये। आदित्य ने कोलकाता में इस फिल्म पर बैन लगाये जाने की बात भी कही है।

You may have missed