वीमेंस सीनियर: बिहार ने राजस्थान को पाँच रन से हराया

WhatsApp Image 2024-10-20 at 7.41.46 PM

विशाल वैभव ।

पटना: स्पोर्ट्स हब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम त्रिवेंद्रम में हुए वीमेंस सीनियर की टी-20 ट्रॉफी के दूसरे मैच बिहार ने राजस्थान को पाँच रन से हरा दिया। यह बिहार की लगातार दूसरी जीत है। बिहार का अगला मैच 22 अक्टूबर को असम से है।इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर बिहार को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया, जहां बिहार की टीम निर्धारित 20 ओवर में छ्ह विकेट पर 96 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर मे 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

बिहार की ओर से बल्लेबाजी करती हुई प्रीति 34 रन, अपूर्वा 6 रन, याशिता सिंह 10 रन, प्रगति सिंह 2 रन, निक्की 11 रन और आर्या 21 रन बनाकर आउट हुई, जबकि कोमल 4 रन बनाकर नॉटआउट रही। राजस्थान की ओर से एस एस कलाल ने दो तथा एस एल मीना ने एक विकेट लिया।जवाब में उतरी राजस्थान टीम की बी एन मीना 28 रन और एस एल मीना 32 रन के अलावा कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक में प्रवेश नहीं कर सकी। बिहार की ओर से अपूर्वा ने 3 विकेट, आर्या तथा अपूर्वा ने 2-2 विकेट तथा रचना सिंह ने एक विकेट प्राप्त की।

You may have missed