विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास बैठक संपन्न. - Newslollipop

विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास बैठक संपन्न.

IMG-20250626-WA0036

 

विश्वनाथ आनंद

टिकारी( बिहार )-एकल अभियान टिकारी संच की मासिक अभ्यास वर्ग टिकारी स्थित विश्व हिंदू परिषद के प्रांगण में आहूत किया गया। अभ्यास वर्ग का आगाज भारत माता, माता सरस्वती के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि के साथ माता सरस्वती के वंदना से किया गया। बैठक वर्ग में नव चयनित आचार्य आचार्या के बीच ब्लैकबोर्ड, चौक, का वितरण किया गया। सभी से मासिक रिपोर्ट लिया गया। संच के अधिकारी गण ने सभी आचार्य आचार्या को इस वर्षा ऋतु को देखते हुए अपने अपने केंद्र सहित घर पर तुलसी का पौधा लगाने पर बल दिया गया। मौके पर संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, संच सचिव शिव बल्लभ मिश्र, संच कोषाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर, संच प्रमुख महेश कुमार , ब्यास आशुतोष कुमार मिश्र सहित आचार्य आचार्या में तन्नू कुमार, राजभूषण प्रसाद, ज्ञानति कुमारी, रजनी कुमारी, रंजू कुमारी, रेशमी कुमारी, बेबी कुमारी, अविनाश कुमार, ज्योति पाठक, अनिता देवी, सहित 30केंद्र के सभी आचार्य आचार्या गण उपस्थित रहे।