विश्व ब्राह्मण संघ एवं विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में 15वां रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन- प्रदीप शर्मा... - Newslollipop

विश्व ब्राह्मण संघ एवं विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में 15वां रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन- प्रदीप शर्मा…

IMG-20250622-WA0071

 

नूतन मिश्रा ब्यूरो चीफ झारखंड प्रदेश.

रामगढ़- विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन रामगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी, होटल मनोहर रेसीडेंसी के हॉल में झंडा चौक रामगढ़ में दिनांक 22 जून 2025 दिन रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कियागया. इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम जी के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष नवीन पाठक तथा महेश मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्पांजलि के साथ किया गया. वहीं दूसरी तरफ मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया गया l इस कार्यक्रम में रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, महेश मिश्रा, नवीन पाठक, अशोक पांडेय, अरुण बनर्जी, संजू शर्मा, निक्की शर्मा, रमन शर्मा, सीताराम पाठक,मुना मिश्रा आदि की भूमिका सराहनीय रही। रक्त संग्रह टोली में शामिल होने वालों में डॉ. रेणु , सुमित कुमार तथा गुलाबी कुमारी का योगदान सराहनीय रहा . पद्म बहादुर तथा किशन कुमार के द्वारा सुंदर व्यवस्था किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा रक्तदान महादान है . उन्होंने आगे कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में लोगों को बढ़- चढ़कर सहयोग करने व अहम भूमिका निभाने की जरूरत है . कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय ने सभी को धन्यवाद किया l