विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर सांसद का आगमन, उनके चाहेते ने किया भव स्वागत - Newslollipop

विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर सांसद का आगमन, उनके चाहेते ने किया भव स्वागत

WhatsApp Image 2024-09-18 at 7.32.09 PM

प्रेम कुमार ।

परैया प्रखण्ड क्षेत्र में सृजन और निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर अजमतगंज पंचायत स्थित सलेमपुर गॉव में पहुचे वर्तमान औरंगाबाद क्षेत्र के सांसद माननीय श्री अभय कुमार सिन्हा उर्फ़ अभय कुशवाहा सलेमपुर निवासी राजेश शर्मा उर्फ़ राजेश कुमार के धर्मवीर पेबर ब्लॉक उद्योग पर बाबा विश्वकर्मा पूजा था।

पूजा के शुभ अवसर पर प्रसाद व भोजन का उत्तम प्रबंध किया गया जिसमे परैया प्रखण्ड के गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया सभी लोग शामिल हुए एवं प्रसाद व भोजन ग्रहण कर सांसद महोदय से फेस टू फेस वार्तालाप हुआ ।