विवेकानंद की मनाई गई जयंती, उनके आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प ‌

WhatsApp Image 2025-01-12 at 5.38.13 PM

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज।बिक्रमगंज शहर के नासरीगंज रोड स्थित अखंड क्लासेस में रविवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रतियोगी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता समरसता पुरुष संजय तिवारी ने विवेकानंद के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान के युवाओं के लिए अनुकरणीय बताया। वही कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि बलिराम मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने साधु स्वरूप से विश्व पटल पर भारत की स्वाभिमान बढ़ाने का काम किया था। क्लासेस के संचालक धनंजय सिंह ने छात्रों को जीवन में स्वयं के साथ राष्ट्र चिंतन का सुझाव दिया।

एबीवीपी के रोहतास जिला विभाग संयोजक सूरज ने संगठन के कार्य एवं बिस्तर पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन वरिय स्वयंसेवक संतोष भंडारी द्वारा किया गया। मौके पर नवीन चंद्र शाह, नागेश्वर कुशवाहा,नगर मंत्री रितेश दुबे, विस्तारक कुश पांडे, अंकित महाजन, रविकांत मिश्रा, राजू पांडे, सुदर्शन प्रसाद वैश्य एवं उत्तम कुमार सहित सैकड़ो युवा उपस्थित थे।

You may have missed