विप्र समाज के लोगों ने लोहित नदी के तट पर 54' फुट की भगवान परशुराम जी की मूर्ति की स्थापना प्रारंभ किया गया - Newslollipop

विप्र समाज के लोगों ने लोहित नदी के तट पर 54′ फुट की भगवान परशुराम जी की मूर्ति की स्थापना प्रारंभ किया गया –

IMG-20250611-WA0036

विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार/ झारखंड )-रामगढ़, विप्र फाउंडेशन के द्वारा
लोहित नदी के तट पर 54′ फुट की भगवान परशुराम जी की मूर्ति की स्थापना प्रारंभ 11 जून2025 को विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में ब्राह्मण समाज के सौभाग्यशाली प्रकल्प “परशुराम मूर्ति स्थापना” किया गया. बताते चलें कि विगत चार वर्षों की कड़ी मेहनत और अथक प्रयासों के बाद यह अलौकिक कार्य अब धरातल पर साकार हुआ.भगवान की 54 फीट ऊँची पंच धातु मूर्ति स्थापना चाक-चौबंद के साथ किया गया. साइट समन्वय कार्य हेतु श्री रमेश शास्त्री, श्री संजय त्रिवेदी और श्री कौशल शर्मा कुशलता से तत्पर रहे. वही भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्री माननीय अर्जुनराम मेघवाल जी की गरिमामयी उपस्थिति में भगवान परशुराम के श्रीचरण मूर्ति स्थापना स्थल पर 11 जून 2025 को समारोह पूर्वक स्थापित किया गया.मूर्ति प्रतिष्ठा प्रकल्प संयोजक एवं संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, सालासर विगत तीन माह में छठवीं बार मूर्ति स्थापना स्थल पर पहुँच चुके हैं। मूर्तिकार श्री नरेश कुमावत परशुराम कुंड पर कैम्पड हैं। इस प्रकल्प में भूमि पूजन गृह मंत्री माननीय अमित शाह ने अपने कर कमलों के द्वारा किया गया था. उत्तर-पूर्व भारत में ब्राह्मण समाज के इतिहास का अब तक का सबसे महती और गौरवपूर्ण कार्य है यह, जिसे लेकर जनमानस में अद्भुत उत्साह और श्रद्धा का वातावरण है। समाज की आस्था, संगठन की प्रतिबद्धता और नेतृत्व की दूरदर्शिता का यह अद्वितीय उदाहरण है। माननीय मंत्री जी का आगमन हेलिकॉप्टर से हुआ हैं l इस दौरान विप्र समाज के लोगों ने जयकारा करते हुए जय जय परशुराम !
जय जय विप्र फाउंडेशन !!
इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जय प्रकाश शर्मा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष व प्रदीप कुमार शर्मा,झारखंड प्रदेश महामन्त्री ने संयुक्त रूप से दी l