विधायक अजीत कुमार ने श्रमिकों की कई मांगो को जल्द पूरा करने को लेकर एनटीपीसी के अधिकारियों से की वार्ता

WhatsApp Image 2025-12-05 at 8.38.58 PM

SANJIV SINGH.

कांटी विधायक अजीत कुमार पहुंचे एनटीपीसी आईबी में, अधिकारियों ने बुके देकर किया स्वागत

विधायक अजीत कुमार ने कहा सीएसआर के फंड अब कांटी क्षेत्र में ही होगी खर्च , साथ ही स्थानीय श्रमिकों को ही मिलेगा रोजगार

कांटी एनटीपीसी आवसीय परिसर के आईबी में स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार पहुंचे जहां एनटीपीसी के अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। स्थानीय विधायक अजीत कुमार को स्थानीय परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सूआर एवं एजीएम एचआर महेश कुमार सुथार ने स्वागत करने के साथ-साथ एनटीपीसी में चल रहे कार्यों से अवगत कराया। स्थानीय विधायक अजीत कुमार ने एनटीपीसी के परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सूआर एवं एजीएम एचआर महेश कुमार सुथार को स्थानीय श्रमिकों को हो रहे कई तरह के परेशानी पर ध्यान आकर्षित कराया एवं सभी मामले का जल्द से जल्द निराकरण करवाने को कहा। विधायक अजीत कुमार ने कहा कि एनटीपीसी कांटी के श्रमिकों ने कई तरह के परेशानी से अवगत कराया था जिसको लेकर एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ उन सभी बातों पर वार्ता किया गया है एवं सभी मामले पर जल्द से जल्द निदान करवाने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी कांटी के श्रमिक कड़ी मेहनत कर एनटीपीसी में चल रहे कई कार्यो को पूरा करने में अपनी महत्वपूर्ण योगदान निभाते हैं लेकिन फिर भी उन्हें स्थानीय स्तर पर कई तरह के परेशानी होती है जिसे वे सभी मामले को संज्ञान में ले लिये है बड़ी जल्द निराकरण करवाएंगे इसको लेकर अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया है कि सभी बातें पर जल्द से जल्द निदान किया जायेगा।

श्री कुमार ने कहा कि श्रमिकों का हो रहे शोषण अब वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे, एनटीपीसी के भीतर कुछ बिचौलिए श्रमिकों का शोषण कर रहे हैं जिस मामले से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि वैसे बिचौलियों को चिन्हित कर बाहर का रास्ता जल्द दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के सीएसआर फंड अब कांटी क्षेत्र में ही स्थानीय स्तर पर खर्च होगी साथ ही स्थानीय श्रमिकों को ही सिर्फ एनटीपीसी में रोजगार मिलेगी इसको लेकर एनटीपीसी के अधिकारियों ने अपनी सहमति जताई है। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी के छाई से काफी परेशानी हो रही है इन सभी बातों से अधिकारियों को अवगत कराया गया है। श्री कुमार ने स्थानीय श्रमिकों को 6 महीने में आचरण प्रमाण पत्र जमा करने के मामले को दूर करने की बात कही जिस पर अधिकारियों ने इस पर कहा कि अब पहले की तरह आचरण प्रमाण देने की जरूरी नहीं पड़ेगी। इस बैठक के दौरान जीएम ओएनडम देवेश कुमार पाढ़ी, एजीएम मेंटेनेंस उमेश कुमार समेत कई अधिकारी व स्थानीय श्रमिकों भी मौजूद थे।

You may have missed