विद्युत चोरी कर जलाने के आरोप में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज - Newslollipop

विद्युत चोरी कर जलाने के आरोप में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

1f0d78cc-4ac5-4a8d-97a3-8bf7c89fa88d

चंदन कुमार मिश्रा।
शेरघाटी।विद्युत चोरी कर जलाने के आरोप में विद्युत कर्मियों ने शेरघाटी थाने में थाना क्षेत्र के खरर गांव के राम गणित प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने बताया कि विद्युत चोरी कर बिजली जलाने के आरोप में 12500 ₹4 का फाइन लगाते हुए राम गणित प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है मुकदमा दर्ज कर मामले छानबीन की जा रही है।