विद्यालय को प्राप्त टैब्स से शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य होंगे सशक्त: उदय - Newslollipop

विद्यालय को प्राप्त टैब्स से शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य होंगे सशक्त: उदय

WhatsApp Image 2025-07-22 at 7.36.29 PM

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने विद्यालय को प्राप्त हुए टैब्स को एक क्रांतिकारी उपहार बताया। बीआरसी के एकाउंट्स प्रभारी अभय गोकुल ने पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय के प्राचार्य को दो टैब शिक्षा विभाग के निदेशानुसार उपलब्ध कराया। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय के कार्य अब डिजिटल तरीके से सम्पादित कराए जाएंगे। कार्य निष्पादन में समय कम और प्रभावी तरीके से होंगे। बच्चों में भी कंप्यूटर और इंटरनेट की समझ बढ़ेगी। ऑडियो वीडियो के माध्यम से इंटरैक्टिव गैप को कम किया जाएगा। नई शिक्षा नीति में तकनीक का प्रयोग को बढ़ाना है। बच्चों की उपस्थित, एमडीएम रिपोर्ट एवं सभी तरह का रिपोर्ट ऑनलाइन ऊपर के कार्यालयों को उपलब्ध कराना पारदर्शी एवं आसान होगा और समय की बचत होगी। प्राचार्य उदय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि इस क्रांतिकारी पहल का लाभ बिहार के सभी सरकारी स्कूलों को प्राप्त हो रहा है। टैब्स की प्राप्ति से सभी शिक्षकों एवं विद्यालय में हर्ष का माहौल है।