विकास कुमार ने कहा कि हाथ को रोजगार मिलेगा ।

हिलसा प्रखंड क्षेत्र के अधीनस्थ जदयू नेता विकास कुमार के द्वारा बताया गया है ,कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व वाली सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, कि हर हाथ को सम्मानजनक रोजगार मिले। सरकार के द्वारा हर गरीब महिला एवं पुरुष को रोजगार हेतु बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा बड़े पैमाने पर पीएचसी एवं एचएससी में 20 ,016 पदों पर बहाली की तैयारी की जा रही है। इस घोषणा से बिहार के हजारों युवाओं एवं महिलाओं को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ गई है। जिससे कि बिहार की स्वास्थ्य सेवाओं को भी अधिक मजबूत सुलभ और प्रभावी बनाने में बिहार सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। बिहार सरकार के नेतृत्व में लाखों युवाओं को रोजगार एवं नौकरी में संभावनाएं अधिक बढ़ती जा रही है। विकास कुमार ने कहा कि आने वाले समय में बिहार राज्य प्राथमिकता की सूची में माना जाएगा।