विकास कार्य एवं लंबित आवेदनों के निष्पादन को दी जाएगी गति- अनिल बसाक - Newslollipop

विकास कार्य एवं लंबित आवेदनों के निष्पादन को दी जाएगी गति- अनिल बसाक

5e9fc51d-83d5-48e4-bba2-a17ec5250ecb

दिवाकर तिवारी ।

नए एसडीएम अनिल बसाक ने किया पदभार ग्रहण, पुष्प गुच्छ देकर स्वागत.

रोहतास। जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार पाल के स्थानांतरण के बाद गुरुवार को नए एसडीएम के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अनिल बसाक ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। स्थानांतरित एसडीएम उपेन्द्र कुमार पाल ने पहले बुके देकर नए एसडीएम अनिल बसाक का स्वागत किया फिर पूरे सम्मान के साथ उन्हें एसडीएम की कुर्सी पर बिठाया और चार्ज हस्तानांतरित कर दिया। इस दौरान बिक्रमगंज अनुमंडल में कार्यरत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भी एसडीएम अनिल बसाक का बुके व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात मीडिया से मुखातिब होते हुए एसडीएम ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र के आम लोगों की समस्याओं का समाधान ही उनकी प्राथमिकता में शामिल है। राशनकार्ड, वृद्धा पेंशन, स्वच्छ भारत मिशन, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं सहित जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा तथा अनुमंडल क्षेत्र के सभी विभागीय कार्यालयों में लोगों की समस्याओं व लंबित आवेदनों के निष्पादन को प्रमुखता दी जाएगी। एसडीएम ने कहा की विधि व्यवस्था संधारण सहित सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। ताकि हर वर्ग के लोगों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पूर्व से चल रहे सभी विकास कार्यों को भी गति दी जाएगी और जनहित से जुड़े मामलों को ससमय निष्पादित कराया जाएगा। वहीं शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण तथा शहर के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष फोकस रहेगा।