वज्रपात से एक किसान की मौत ll - Newslollipop

वज्रपात से एक किसान की मौत ll

dfcd8918-9272-4589-a187-fedfb0cdbfdf

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर गांव मे शुक्रवार को खेत मे काम कर रहे एक किसान कि वज्रपात से मौत हो गई है। बताया जाता है कि कल्याणपुर पंचायत के मथुरापुर गांव के 12 नंबर वार्ड सदस्या मीना देवी के पति सुग्रीव पासी अपने खेतों मे कृषि कार्य कर रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश व गर्जन के बीच अचानक उनपर ठनका गिर गया। जिससे वे बुरी तरह क्षुलस गए। हालांकि आनन-फानन में परिजनों ने उन्हे सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। मृतक 48 वर्षीय सुग्रीव पासी पिता रामबचन पासी के पुत्र बताये जाते है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

You may have missed