लघु ऋण देने वाले कंपनियों के कर्मियों से लूटपाट करने वाले 6 अपराधी किए गए गिरफ़्तार - Newslollipop

लघु ऋण देने वाले कंपनियों के कर्मियों से लूटपाट करने वाले 6 अपराधी किए गए गिरफ़्तार

2a5f0647-bb4f-47a8-9a3f-766b2c15c149

मनोज कुमार ।

गया ज़िले में ग्रामीण क्षेत्रों में लघु ऋण देने वाले कंपनी के कर्मियों की रेकी कर सुनसान जगहों पर कलेक्शन का रुपया लूटपाट करने वाले 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। इस दौरान लूट के कुछ रुपए,टैव मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद किया गया।वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि आधा दर्जन ऐसे अपराधियों को पकड़ा गया है। जो लघु ऋण देने वाले कंपनियों के कर्मियों के साथ पिस्तौल का भाग दिखाकर सुनसान जगहों पर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे।बताया 28 अगस्त 23 को बंधन बैंक के कर्मचारी से गुरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमारु-कनौदी के बीच सुनसान स्थान पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर कलेक्शन के 32 हज़ार नगद राशि एवं फ़ोन सहित अन्य समान लूटपाट कर फरार हो गए थे। इस घटना में पीड़ित गुरारू पुलिस को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें गुरारू थाना कांड संख्या 412/23 दर्ज किया गया था।

क्रेडिट एक्सिस लिमिटेड ग्रामीण बैंक के कर्मी से 87 हजार 3 सौ 76 रुपया अपाचे बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर लूट लिया था। इस मामले में पीड़ित के द्वारा 12 जुलाई 2023 को अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया था।एसएसपी ने बताया इन्हीं अपराधियों ने दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को सीएससी बैंक मथुरापुर के कर्मचारी से रुपया छीनने का प्रयास किया गया था। लेकिन पीड़ित के शोर मचाने पर अपराधी रुपए छीनने में सफल नहीं हो सके थे। एसएसपी ने बताया लगातार हुई इस तरह की घटनाओं में पुलिस अपराधियों की टोह में जुट गई थी। इसी क्रम में कुछ अपराधियों को गिरफतार किया गया। इस दौरान इन सभी घटनाओं में शामिल 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। एसएसपी ने बताया पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ के बाद न्याय खिलाफत में जेल भेजा जा रहा है।