रौशनगंज थाना क्षेत्र से एक पिस्टल,एक मोबाइल,दो जिंदा कारतूस एवं अन्य सामग्री के साथ एकआरोपी गिरफ्तार - Newslollipop

रौशनगंज थाना क्षेत्र से एक पिस्टल,एक मोबाइल,दो जिंदा कारतूस एवं अन्य सामग्री के साथ एकआरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-07-26 at 5.20.37 PM

मनोज कुमार ।

गया। बिहार के गया में रौशनगंज थाना क्षेत्र से एक पिस्टल, एक मोबाइल, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा एवं अन्य सामग्री के साथ एक आरोपी सुहैल अंसारी को गिरफ्तार किया है। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है।एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 जुलाई 2024 को रौशनगंज थाना की पुलिस को सूचना मिली थी की चौगाई मोड़ के पास फायरिंग की घटना की गई है। सूचना के बाद सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस वहां पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ा गया, इसके बाद उसका नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सुहैल अंसारी, पिता अशरफ अंसारी, जिला अरवल बताया।

जब उसका तलाशी लिया गया है तो उसके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, दो खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधी से जब पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह एक मोटरसाइकिल सर्विस सेंटर दुकान में काम करता है। इस संबंध में पूछताछ के बाद अपराधी को जेल भेजा गया है।