रौनीयार समाज में एकता के लिए कृष्ण आजाद रौनीयार अध्यक्ष बनाए - Newslollipop

रौनीयार समाज में एकता के लिए कृष्ण आजाद रौनीयार अध्यक्ष बनाए

2d759322-0b80-4a18-b506-c1d16c01d5f5

धीरज ।
गया। गया मे आज अखिल भारतीय रौनीयार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव जिलाधिकारी पटना के निर्देश पर आगमी सोलह अप्रेल को पटना के गर्दनीबाग में होना सुनिश्चित हुआ है आज उसी क्रम में गया आए हाजीपुर से चलकर कृष्ण आजाद एवं कोषाध्यक्ष प्रत्याशी ने बिहार और झारखंड, उत्तर प्रदेश के कयी शहरों और गांवों का भ्रमण करते हुए गया रोक्सी होटल के पहले पहुंचे जहा उनका स्वागत राजु ने किया है जहा गया जिला के रौनीयार समाज के आजीवन सदस्य से मिलकर कृष्ण आजाद ने समाज में बदलाव की बात की, समाज में जो बिखराव है उसे दुर करने की बात कही है और अगले क्रम में डेहरी आन सान मे चुनाव संयोजक राजु गुप्ता से मिलकर डेहरी आन सान के लोगों से मिलकर मतदान में भाग अवश्य लेने का आग्रह किया।