राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा अमर शहीद जगदेव प्रसाद जंयती मनाई गई - Newslollipop

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा अमर शहीद जगदेव प्रसाद जंयती मनाई गई

279fe2c5-271e-4621-806f-c7ed02e56d37

Dhiraj gupta.

गया । अमर शहीद जगदेव प्रसाद के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के द्वारा आयुक्त कार्यालय जाकर इनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता डा़ मनीष पंकज मिश्रा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, सुनील बम्बई, विकी वर्णवाल,महेश यादव,पिंटू सिंह, बबलू गुप्ता, ने माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया है।

इस अवसर पर भाजपा नेता डा़ मनीष पंकज मिश्रा ने कहा कि शहीद जगदेव बाबू हमेशा शोषितों, वंचितों के अधिकार के लिए लड़ते रहे और इसके कारण ही शहीद हुए ऐसे महान क्रांतिकारी के विचारों को जन जन तक पहुँचाने के लिए हम सभी तैयार है।और ऐसे महान जगदेव बाबू को भारत रत्न अवॉर्ड मिलना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा नेता राणा रंजीत सिंह एवं सुनील बम्बई ने कहा कि वे बचपन से ही ज्योतिबा फुले, पेरियार साहेब भीमराव अंबेडकर जी के विचारों से प्रभावित थे और उनके द्वारा जातिवाद, नशामुक्ति, और भूदान आंदोलन में बढ़ चढ़ कर भाग लिया है।इस अवसर वक़्ताओ ने जयंती समारोह आयोजित करने वाले वैंकटेश् कुमार एवं अरविंद कुमार वर्मा यशराज ,नागमणी, कुड़ल वर्मा,को धन्यवाद दिया गया है।