रायफल के साथ वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार,देशी रायफल भी बरामद - Newslollipop

रायफल के साथ वीडियो बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार,देशी रायफल भी बरामद

36adf241-206f-4c36-aa41-461572e65a05

मनोज कुमार ।

गया में अपराधियों के द्वारा अब रायफल के साथ वीडियो बनाकर सोसल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है,ताजा मामला बोधगया थाना इलाके के जोतपुर गांव की है जहा नए साल के उपलक्ष्य में जेतपुर गांव के ग्रामीणों ने जश्न मनाने के लिए नृतकी को बुलाया,बताया जा रहा है की सात हजार में सात निर्तकी आई थी और रात भर नचवाया गया ,इसी क्रम में ग्रामीणों ने एक देशी रायफल के साथ जमकर डांस किया जिसका वीडियो वायरल हो गया है,वायरल वीडियो के आधार पर बोधगया थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई,और एक सप्ताह के अंदर तीन व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है।

हिरासत में लेने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है,बोधगया थाना के एसआई आनंद राम ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर देर रात तक छापेमारी किया और वीडियो में शामिल तीन लोगो को गिरफ्तार किया है,वही सोमवार को अहले सुबह अपर थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने आरोपियों के घर छापेमारी कर रायफल बरामद कर लिया है।फिलहाल पकड़े गए तीनो अपराधी का नाम और पता का सत्यापन किया जा रहा है।