रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय बेलागंज गया जी में चंदन कुमार रेलवे की नौकरी छोड़कर शिक्षक में लिया योगदान- मोहम्मद अबरार आलम…

विश्वनाथ आनंद
टिकारी( बिहार )- रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय बेलागंज गया जी में गणित के शिक्षक के तौर पर चंदन कुमार ने अपना योगदान प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम के समक्ष दिया है. ज्ञात हो कि श्री चंदन कुमार रेलवे की नौकरी छोड़कर बीपीएससी टी आर ई तीन मे शिक्षक के तौर पर योगदान किया है .यह जहानाबाद जिले के रहने वाले हैं lप्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान बताया कि रामेश्वर प्लस टू उच्च विद्यालय बेलागंज में बीपीएससी तीन के अंतर्गत अब तक पांच विषय के शिक्षकों ने योगदान किया है. उन्होंने आगे कहा कि अब विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने में काफी मदद मिलेगी. विद्यालय में नियमित शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त बच्चों के चतुर्मुखी विकास के लिए साहित्यिक सांस्कृतिक खेलकूद क्विज पेंटिंग जीके की गतिविधियां शिक्षकों के सहयोग से चलाई जाती है l मैं उम्मीद करता हूं की विद्यालय एक बेहतर शिक्षा देने में महत्वपूर्ण योगदान देगा lप्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम ने शनिवार को शिक्षा का अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें अभिभावकों से अनुरोध किया कि विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यालय प्रशासन को सहयोग करने में अहम भूमिका अवश्य निभावे.