रामगढ़ के जैन धर्मशाला में मारकंडेय मिश्र ने, सुकन्या रंजन के साथ धूमधाम से रचाई शादी.... - Newslollipop

रामगढ़ के जैन धर्मशाला में मारकंडेय मिश्र ने, सुकन्या रंजन के साथ धूमधाम से रचाई शादी….

IMG-20250523-WA0021

विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार/ झारखंड)-झारखंड राज्य के रामगढ़ जैन धर्मशाला सुभाष नगर में चिo मारकंडेय मिश्र ने, आयुo सुकन्या रंजन के साथ धूमधाम से गुरुवार के दिन शादी रचाई. इस दौरान आयुo सुकन्या रंजन एवं चिo मारकंडेय मिश्र के माता-पिता के अलावे काफी संख्या में लोग मौजूद थे. बताया जाता है कि आयुo सुकन्या रंजन के माता- नूतन मिश्र तथा पिता अरविंद कुमार मिश्र, ग्राम- बेनीपुर थाना- टिकारी, जिला- गया बिहार के मूल निवासी हैं. जबकि चिo मारकंडेय मिश्र, पिता- परमेश्वर मिश्र ,ग्राम- लश्करगंज पोस्ट- मऊ, जिला- गया के मूल निवासी हैं. हालांकि आयुo सुकन्या रंजन के माता-पिता गिद्दी” ए” कॉलोनी में शिक्षक एवं शिक्षिका के पद पर सरस्वती शिशु मंदिर में पदस्थापित है. जबकि चिo मारकंडेय मिश्र के माता- अरुणा देवी,पिता-परमेश्वर मिश्र मोहल्ला-जवाहर नगर भुरकुंडा ,जिला- रामगढ़ झारखंड में रहते हैं. शादी कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे अर्थात चिo मारकंडेय मिश्र ने आयुo सुकन्या रंजन को पुष्प का माला पहनाकर स्वागत किया .फिर धूमधाम से शादी रचाई. उपस्थित लोगों ने भगवान की जय घोष कर खुशियों का इजहार किया एवं वर -वधू को आशीर्वाद दिया. इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि यह शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार रचाई गई है. तथा कार्यक्रम के दौरान लोगों ने जमकर पटाखे भी फोड़े .कुल मिलाकर कहा जाए तो शादी शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित होने वालों मे बृजदेव मिश्रा, हरिशचंद्र मिश्रा ,गोवर्धन पाठक, प्यारेलाल मिश्र, अर्जुन मिश्र ,अनिरुद्ध मिश्र, दिलीप मिश्र, शिवकुमार मिश्र, प्रदीप मिश्र, कृष्ण बल्लभ मिश्र, शैलेश मिश्र, रणजीत मिश्र, अनुज मिश्र, राहुल रंजन , मयूरेश मिश्र, दीपक मिश्र ,मुरली मिश्र सहित महिलाएं, पुरुष एवं अन्य लोगों का नाम मुख्य रूप से शामिल है. वही विद्वान पंडितों ने वैदिक मंत्रों व स्वस्तिवाचन करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया.