राजा बाजार में अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण के खिलाफ जारी है कारवाई

85fba4bc-b3f7-4cbf-8ae9-771399ad0fe2

रजनीश कुमार ।

आपको विस्तार से बताते चलें की जहानाबाद के राजा बाजार के अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान जारी है मौके पर जेसीबी मशीनों की मदद से बड़ी कारवाई को अंजाम दिया जा रहा है मौके पर मौजूद अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया की राजा बाजार से लेकर अरवल मोड़ तक नाले पर अतिक्रमण कर विभिन्न दुकाने लगा ली गई है जिसे तत्काल अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है एवम आगे भी अभियान जारी रहेगा।

You may have missed