राजनीति में वैश्य की हिस्सेदारी को लेकर जदयू का असली चेहरा आया सामने- Newslollipop

राजनीति में वैश्य की हिस्सेदारी को लेकर जदयू का असली चेहरा आया सामने——

्््््््््््््््््

संजय वर्मा ।

नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू ने सीतामढ़ी से पार्टी के एकमात्र सांसद का टिकट काट वैश्य बाहुल्य क्षेत्र से ब्राम्हण देवेशचंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है ।जदयू ने16 में से एक भी वैश्य को उम्मीदवार नहीं बनाया जानकारी है कि भाजपा भी जदयू के रास्ते पर ही चलेगी इसका संकेत वैश्य वाहुल्य सीट शिवहर की सांसद रमा देवी का टिकट काटकर जदयू की लवली आनन्द को देने के बाद ही मिल गया था ।

वैसे भाजपा मोतिहारी के सांसद डॉ संजय जायसवाल को एकमात्र टिकट देगी अब सोंचना वैश्य समाज है कि इसका कीमत बसूलना है या बंधुआ मजदूरी करनी है।यहां आपको बता दें की भाजपा देश में खुद को बैश्यों की पार्टी बता कर वोट लेति रही है लेकिन अगर बिहार में भाजपा का ये सौतेलापन जारी रहा तो यकींन मानीये की विधानसभा के चुनाव में जनता भाजपा का खाता तक नहीं खुलने देगी ।