रसलपुर मे हुआ लंका दहन का आयोजन - Newslollipop

रसलपुर मे हुआ लंका दहन का आयोजन

a73ec8ee-02f3-45ef-b8f5-9a75407a4cb2

धीरज ।

गया।गया जिला के वजीरगंज विधानसभा के मानपुर प्रखंड के रसलपुर गाव मे हर साल की भाती इस साल भी लंका दहन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में आयोजन रसलपुर गाव और सभी के सहयोग से किया गया था इस कार्यक्रम को हरे राम सिंह ने पुरी तत्परता से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कयी सप्ताह से लगे रहे। रावण, कुंभकर्ण, मेधनाद का दहन किया गया है।

इस कार्यक्रम में मे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधायक वजीरगंज वीरेंद्र सिंह,हरी प्रपन्ना उर्फ़ पप्पू जी,काफी संख्या में रसलपुर गाव के लोग आस पास लोग उपस्थित थे।इसमे जिला प्रशासन और नगर प्रशासन, पुलिस प्रशासन और सदर एसडीओ ने पुरी तरह पुरी सहयोग किया गया है।

You may have missed