रफीगंज व मदनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से किया बैठक - Newslollipop

रफीगंज व मदनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से किया बैठक

600cdf57-45a9-4800-9a22-98d7758173ef

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- भाजपा के महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष उषा सिंह ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि भाजपा सांसद प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह को विजय सुनिश्चित करने को लेकर रफीगंज एवं मदनपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से बैठक किया. जिसमें सांसद प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह ,भाजपा उपाध्यक्ष जुलेखा खातून व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

उन्होंने आगे कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबकी बार 400 के पार जो नारे दिए हैं . उसका मतदाता एवं भाजपा कार्यकर्ता ,समर्थक हर संभव सार्थक करने में जुटे हैं .