रंगबहादुर रोड स्थित महादेव मंदिर में सफाई अभियान करते जिला उपाध्यक्ष - Newslollipop

रंगबहादुर रोड स्थित महादेव मंदिर में सफाई अभियान करते जिला उपाध्यक्ष

e74f9b28-53c3-441e-a30a-580a0e21c312

DHIRAJ GUPTA.

गया।भगवान राम लला के अयोध्या मे प्राण प्रतिष्ठान के पूर्व देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के के आवाहन पर देश के मंदिरों को स्वच्छता अभियान चलाकर 14 से 22 जनवरी तक चला कर सफाई करें। आज मोदी के के आवाहन पर सैकड़ो बर्ष पुराना गया शहर तेल बीघा राग बहादुर रोड बबुआ के महादेव मंदिर का साफ सफाई भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सफाई किया गया है.

इसी महादेव मंदिर में 22 जनवरी को आसपास के लोगों के साथ अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखेंगे एवं संध्या के समय सैकड़ो दीप जलाकर दीपावली मनाएंगे एवं लड्डू से भगवान का भोग लगाकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।