युवा जद (यू.) समागम सह छात्र एवं छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

संवाददाता ।
परैया : प्रखण्ड स्थिति मांझीयावा पंचायत के ग्राम ऊपरहुली में रविवार को युवा जद ( यू.) समागम सह छात्र – छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसका मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्रवण कुमार, विशिष्ट अतिथि युवा ( यू.) के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल थे यह बैठक मंझीयावा पंचायत के महिला मुखिया श्रीमती संगीता देवी के अध्यक्षता में की गई मंच का संचालन प्रोफ़ेसर धनंजय कुमार के द्वारा किया तथा इस कार्यक्रम में छात्र – छात्राओं का पाठ – पुस्तक मंझीयावा पंचायत के समाजसेवी नागेंद्र कुमार उर्फ़ शिव जी के सौजन्य से वितरण किया गया।
इस सम्मानित समारोह में परैया खुर्द पंचायत के मुखिया सह भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार, पूर्व एमएलसी उपेंद्र प्रसाद, प्रोफ़ेसर अरविन्द कुमार, गुरारू से जद यू के वरिष्ठ नेता सुनील पासवान, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद विधार्थी, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष गीतेश कुमार, उपाध्यक्ष सोनू कुमार, सुजीत कुमार दाँगी, सत्येंद्र प्रसाद दाँगी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) युवा प्रखण्ड अध्यक्ष देवकुमार चौधरी, बीरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, राहुल कुमार दाँगी, मनीष कुमार दाँगी, सुधीर कुमार दाँगी, रणधीर कुमार दाँगी, के साथ – साथ हजारों – हजार के भीड़ ग्रामीण व छात्र – छात्राओं रहे मौजूद /