युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, पूरे इलाके में मचा कोहराम ll - Newslollipop

युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, पूरे इलाके में मचा कोहराम ll

960c1706-97e4-4f27-9c46-22d8a1832da1

दिवाकर तिवारी, रोहतास ll

रोहतास। बिहार के रोहतास जिले से एक बड़ा हीं सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जहां करगहर प्रखंड के करवर गांव में एक युवक की हत्या कर अपराधियों ने शव को पीपल के पेड़ से टांग दिया। घटना मंगलवार के रात की बताई जाती है तथा शव की पहचान करवर गांव निवासी जयप्रकाश यादव के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हीं हुई है। बता दें कि बुधवार की सुबह जब गांव के लोगों ने पेड़ से लटका हुआ शव देखा तो अवाक रह गए तथा यह खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। जिससे घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई। इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची करगहर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि युवक के शरीर पर जगह-जगह जख्म के निशान बने हुए हैं तथा हाथों के नाखून भी उखाड़े जाने की बात सामने आ रही है। वहीं इस घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जबकि पंचायत की मुखिया गुलबासो पांडे का कहना है कि हमारे पंचायत में इस तरह की अनहोनी होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने रोहतास पुलिस से मांग करते हुए कहा कि इस हत्या में शामिल सभी अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।