यहां नरेंद्र भाई मोदी जी के डंका बज रही है 400 पार-मांझी - Newslollipop

यहां नरेंद्र भाई मोदी जी के डंका बज रही है 400 पार-मांझी

WhatsApp Image 2024-03-17 at 8.55.00 PM

मनोज कुमार ।

गया – तेजस्वी यादव द्वारा मुंबई रवाना होने के पहले लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर बयान दिया था कि इस बार बिहार में चौंकाने वाला रिजल्ट आएगा, इस बयान के बाद बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अपने पलटवार करते हुए कहा कि एक कहावत है अखाड़ा में जो जवान पीट जाता है हार जाता है वही जवान कहता है अबकी बार आने दो हम दिखा देते है।

वो अब कही के नही है सिर्फ बोली के है बयान बाजी करने के लिए ही है। यहां नरेंद्र भाई मोदी जी के डंका बज रही है 400 पार । एक अनुमान लगाया है आप लोगो के तरफ से ही 415 सीट तो जो मोदी से कहते है वो करते है।