यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा - Newslollipop

यज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

66f74a3c-2600-4f96-a362-50c442d312b3

मनोज कुमार ।

शहर के चंदौती थाना के नियाज़ीपुर कुजापी मे 29 मई से 4 जून तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम दिन नियाज़ीपुर गांव से गाजे-बाजे एवं घोड़े के साथ जलभरी के लिए कलश यात्रा शोभा यात्रा निकाली गई।कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु बड़ी श्रद्धा से भीषण गर्मी के बावजूद पवित्र कलश सर पर रखकर पैदल नंगे पाव कुजापी स्थित सूर्य मंदिर तलाब पहुंचे आयोजकों ने बताया कि राष्ट्रपति से सम्मानित श्री 1008 श्री रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में गांव के लोगों के सुख समृधि हेतु यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है प्रतिदिन सुबह में पूजा अर्चना व संध्या में स्वामी जी का प्रवचन चलेगा ।3 जून को माता रानी का जागरण 4 जून को पूर्णाहुति एवं महाप्रसाद का वितरण होगा यज्ञ को लेकर गांव वाले काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। यज्ञ को सफल बनाने में अध्यक्ष दिलीप कुमार उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सचिव मनोज कुमार अमित कुमार रामविलास शर्मा अखिलानंद सिया शरण शर्मा व अन्य महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं