मोहर्रम को लेकर डीएम और एसपी ने की अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक

IMG-20250702-WA0043

 

रिपोर्ट – चंद्रमोहन चौधरी

बिक्रमगंज शहर के अजीत ऑडिटोरियम में बुधवार को डीएम उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार ने अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उदिता सिंह ने कहा कि डीजे का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। जुलूस के दौरान यातायात बाधित नहीं हो और निर्धारित समय और मार्ग से जुलूस निकालनी होगी, जिससे किसी को परेशानी नहीं हो। जुलूस में समय सीमा और निर्धारित रूट की ध्यान जरूर रखें। साथ ही सभी वोलेंटियर को आईकार्ड दें जिससे उनकी पहचान हो और अधिकारी जरूरत के अनुसार उनसे समन्वय स्थापित की जा सके। बैठक में बिक्रमगंज के एसडीएम प्रभात कुमार, एसडीपीओ कुमार संजय, डीसीएलआर संतोष कुमार सहित अनुमंडल क्षेत्र के बीडीओ, सीओ सहित कई अधिकारी, विभिन्न मोहर्रम कमिटी के खलीफा के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। डीएम और एसपी ने अनुमंडल क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग किया और शांतिपूर्ण मोहर्रम सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें। किसी अफवाह के झांसे में नहीं आएं। किसी भी तरह की आशंका होने पर वहां तैनात अधिकारियों को सूचना दें जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके। एसपी ने अधिकारियों से कहा कि संदिग्धों पर पैनी नजर रखें। शांति भंग करने के प्रयास करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर रहेगी।

You may have missed