मुख्यमंत्री का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किए जिलाअध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष - Newslollipop

मुख्यमंत्री का अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किए जिलाअध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष

1c10cba5-740e-415e-bef8-5680b2417f47

धीरज ।

गया मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गया आगमन पर जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा के नेतृत्व में गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया है। इसके साथ ही देश का पीएम कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो नारा से हवाई अड्डा गूंज उठा। स्वागत में पूर्व विधायक अभिराम शर्मा, विनोद यादव, अजय पासवान, कृष्णनंदन यादव, मनोरमा देवी,नगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल, प्रभारी राजीव नयन, जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल, अरुण पटेल,कुंडल वर्मा,अलेक्जेंडर खान,विनोद कुमार, आसिफ जफर, ज्योति सिंह,कमलेश चंद्रवंशी, राजेश शर्मा, अरविंद वर्मा, जितेंद्र दास,शंकर चौधरी ,रौशन मांझी ,पुष्पेंदु पुष्प,राजेश कुमार , सतीश पटेल, अमर नाथ राय, जितेंद्र पंडित,बीरेंद्र शर्मा, अरविंद प्रियदर्शी, लालजी प्रसाद,अजीत शर्मा ,प्रकाश पटवा, दिवाकर कुमार,राजेंद्र सिंह, एवं जदयू के सैकड़ों नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।