मुखिया जी का अश्लील डांस: ', जमकर नोट उड़े - Newslollipop

मुखिया जी का अश्लील डांस: ‘, जमकर नोट उड़े

390d3c93-437f-46d1-8cb8-25c3207d61f5

मनोज कुमार ।

गया. बिहार में गया जिले के एक मुखिया जी का नर्तकयों के साथ अश्लील डांस करने का एक वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ‘ए मुखिया जी’ भोजपुरी गाने के बोल पर मुखिया नर्तकियों के साथ अश्लील तरीके से डांस करते दिख रहे हैं. हालांकि मुखिया का कहना है, कि वे खुशी के मौके पर डांस कर रहे थे, लेकिन कुछ विरोधी लोग उसे गलत तरीके से पेश कर रहे हैं और वीडियो वायरल कर रहे हैं |
वायरल वीडियो गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत चकरा पंचायत के मुखिया अजय निराला से जुड़ा है. इस वायरल वीडियो में मुखिया अजय निराला कई नर्तकियों के साथ अश्लील डांस करते देखे जा सकते हैं. साथ ही जमकर नोट भी उड़ाए जा रहे हैं. काफी देर तक मुखिया जी नर्तकियों के साथ अश्लील डांस करते हैं. उनके इस अश्लील डांस का किसी ने वीडियो बना लिया और फिर उसे वायरल कर दिया और अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

जानकारी के अनुसार यह वीडियो दो दिन पुराना है और नवादा जिले के नादरीगंज के धनिवा गांव का बताया जाता है. जानकारी के अनुसार गया जिले के चकरा पंचायत के मुखिया अजय कुमार निराला अपने नतिनी के छठियार में गया से नवादा जिले के धनिवा गांव गए थे और वहां उन्होंने इस तरह के अश्लील ठुमके लगाए. इनके अश्लील डांस को किसी व्यक्ति ने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अब यह अश्लील वीडियो गया जिले में तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में भोजपुरी गाने ‘ए मुखिया जी’ के बोल पर मुखिया जी को काफी जोश आता है और वह नर्तकियों का हाथ पकड़कर खूब अश्लील डांस करते हैं. काफी देर तक उनकाई अश्लील डांस चलता रहता है. इस बीच नोट भी उड़ाए जाते हैं. फ़िलहाल यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.|
इस संबंध में गया जिले के चकरा पंचायत के मुखिया अजय निराला ने बताया कि वे अपने नतिनी के छठियार में गए थे और खुशी से डांस किया था. इसे अश्लील डांस कहा जा रहा है, जो कि गलत है. वहीं, यह भी कहा कि इस वीडियो को विरोधी पक्ष के लोग जानबूझकर चुनावी रंजिश के कारण वायरल कर रहे हैं और उन्हें बदनाम करने की साजिश है