माशाल जुलूस निकाला वोट चोर, ग़दी छोड़ के नारों को बुलंद करते हुए वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने का आह्वान- कॉंग्रेस .
विश्वनाथ आनंद
गया जी( बिहार)-अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी एवम बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के आह्वान पर कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकताओं ने गया के स्थानीय गांधी प्रतिमा स्थल से राजेंद्र टावर तक मशाल जुलूस निकालकर वोट चोर, ग़दी छोड़ के नारों को बुलंद करते हुए कल यानी 18 अगस्त 2025 को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के सभी प्रमुख नेताओं के नेतृत्व में सासाराम से शुरु हुए वोटर अधिकार यात्रा शाम में 7 : 00 बजे गया शहर के खालिस पार्क पहुंचेगी जिसमें जायदा से ज्यादा संख्या में गयाजी के देवतुल्य जनमानस से पहुंचने का आह्वान किया. उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ नेता विजय कुमार मिठू ने कहीं.नेताओ ने गया जिला के वोटर लिस्ट से हटाए गया 2 लाख 45 हज़ार 683 वोटरों का नाम जिला के कुल 10 विधानसभा क्षेत्र से हटाया गया है, उनमे जिला के वेसे वोटर जिनका नाम हटाया गया है, जो पहले दर्ज था, वैसे वोटर जरूर पहुच कर वोट चोरी का प्रमाण दे।
नेताओ ने कहा की गया जिला के आमजनों में भारी खुशी और घर, घर में चर्चा है की राहुल- तेजस्वी वोट चोरी के खिलाफ सहित सभी ज्वलंत मुद्दों के समाधान हेतु बिहार मे बारह रात गुज़ार कर, 25 जिलों का 1600 किलोमीटर यात्रा कर बिहार के जनमानस में नेता द्वय दिल में बैठ गए है।
मशाल जुलूस में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, गया जिला कॉंग्रेस सेवा दल के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, बैजू प्रसाद, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबु लाल प्रसाद सिंह, रामप्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, मिथिलेश कुमार सिंह, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, मोहम्मद खीजीर हयात, सबीर आलम, सूरज कुमार, गया जिला कॉंग्रेस अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ सुनील. कुमार पासवान, विपिन बिहारी सिन्हा, , युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शामिल आलम, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, श्रीकांत शर्मा,राम प्रवेश सिंह, मनोज प्रजापति, सुबोध पाल आदि शामिल थे।